कोरबा। शहर के होलसेल खाद्य कारोबारियों के दुकानों में खाद्य विभाग की टीम ने दस्तक देकर रेट लिस्ट को जांच की। खाद्य सामग्रियों कीमत की जांच कर आपदा में आम लोगो के जरूरत की सामानों को सही दाम पर बेचने की समझाइस दी ।

बता दें कि लॉक डाउन के आहट के बीच थोक कारोबारियों ने खाद्य सामग्रियों के दाम बढ़ा दिए है। कालाबाजारी की लगातार शिकायतों के बाद आज खाद्य विभाग की टीम ने शहर के खाद्य विक्रेता के दुकानों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आपदा में आम लोगों के सहयोह करने की अपील की गई। खाद्य विभाग की टीम आज मनोहर लाल किशोर के दुकान में दाल व तेल के बढ़े थोक रेट की पड़ताल करने पंहुंचे। इस दौरान।खाद्य विभाग, नापतोल, व फ़ूड सेफ्टी के अधिकारी राधे श्याम ब्रज किशोर में दाल व तेल के बढ़े थोक रेट की पड़ताल खाद्य विभाग, नापतोल, व फ़ूड सेफ्टी के द्वारा किया गया।

  • RO12618-2