KORBA : अधिवक्ताओं ने सबको सुना..गुना फिर संजय को चुना… ऐतिहासिक मतों हुए विजयी…

0
256

कोरबा। बुद्धिजीवियों का चुनाव हो और बौद्धिक तर्क न हो ऐसा हो ही नही सकता। तभी तो रविवार को हुए अधिवक्ता संघ के चुनाव में अधिवक्ताओं ने गुना और संजय को चुना। संजय जायसवाल ने 327 मत हासिल करते हुए 38 मतों से ऐतिहासिक जीत हासिल की हैं।

बता दें कि अधिवक्ता संघ के चुनाव भले ही त्रिकोणीय रहा हो पर असली मुकाबला दो दिग्गजो के बीच था। चुनावी मुकाबला इतना रोचक था कि यह कह पाना मुश्किल था आखिर जीत किसकी होगी। कांटे की टक्कर वाले मुकाबले के लिए सुबह से मतदान शुरू हो गया था। शाम ढलते ही दावों – प्रतिदावों को लेकर सट्टा बाजार गरम भी रहा। देर रात परिणाम घोषित हुआ तो जीत का सेहरा संजय सर सज गया। कांटे की टक्कर के चुनाव में संजय जायसवाल को 327 मत प्राप्त हुए तो प्रतिद्वंद्वी गणेश कुलदीप ने 279 मत हासिल किया। जबकि तीसरे प्रत्याशी संतु साहू को 41 बोट मिले। अधिवक्ता संघ के चुनाव में 38 मतों से संजय जायसवाल ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है।

समझे चुनाव 2022-24 के परिणाम

अध्यक्ष

संजय कुमार 327 जायसवाल,गणेश कुलदीप 289,संतू प्रसाद साहू 41,अवैध मत- 07
उपाध्यक्ष ( वरिष्ठ )
सुरेश कुमार शर्मा 242,बद्री प्रसाद मोदी 154,हेम लाल साहू 120,निर्मल कुमार किरण 111,मोहम्मद सज्जाद 27
निर्मल कुमार किरण 111,अवैध मत-12
महिला ( कनिष्ठ )
उत्तरा राठौर 392,राजेश्वरी राठौर 195,अरूणा जैन 59,अवैध मत- 12
सचिव
नूतन सिंह ठाकुर 307,चन्द्रदीप शर्मा 234,ममता दास 115,अवैध मत- 10
सहसचिव
किरण भान शांडिल्य 353,पवन कुमार शर्मा 293,अवैध मत- 16
कोषाध्यक्ष
अमर नाथ कौशिक 272,श्रवण कुमार केंवट 252,हारून सईद 63,लक्ष्मण प्रसाद पटेल 63,अवैध मत– 15
ग्रंथालय सचिव
कमलेश कुमार श्रीवास 344,राजकुमार यादव 304,अवैध मत– 17
क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सचिव
रवि कुमार भगत 283,लक्ष्मी नारायण यादव 237,सुरेश कुमार महंत 131,अवैध मत– 13
कार्यकारिणी सदस्य गण
हरिशंकर श्रीवास 420,अंचला राठौर 398,लीना साहू 367,सावित्री धांधी 343,अमित कुमार साहू 329,क्रांति कुमार श्रीवास 305,अवैध मत– 06