Friday, March 29, 2024
HomeकोरबाKorba : अनियमित आरएमओ को नियमित कराने कार्ययोजना तैयार, नियमितों के लिए...

Korba : अनियमित आरएमओ को नियमित कराने कार्ययोजना तैयार, नियमितों के लिए क्रमोन्नति व समयमान-वेतनमान लागू करने प्रयास करेंगे तेज

0 कोरबा आरएमओ संघ की बैठक में बनाई गई कार्ययोजना, नई कार्यकारिणी का भी निर्माण

कोरबा। नई कार्यकारिणी के निर्माण के साथ विभिन्न अहम बिंदुओं पर चर्चा करने कोरबा आरएमओ संघ की एक आवश्यक बैठक हुई। इसमें अनियमित आरएमओ को नियमित कराने समेत अन्य मुद्दों पर कार्ययोजना तैयार की गई। इसके अलावा नियमित आरएमओ के लिए जल्द से जल्द क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान लागू कराए जाने के प्रयासों तेज किए जाने पर भी जोर दिया गया। जिले में संघ को मजबूत व नियमबद्ध करने के लिए विशेष नियमावली भी तैयार की गई है।

 


आईटीआई चौक स्थित एक होटल में कोरबा आरएमओ संघ की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में जहां संगठन की नई कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया, सभी की सहमति से कुछ अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। सर्वप्रथम सर्वसम्मति से संगठन के अध्यक्ष की जिम्मेदारी पुन: शिव कुमार मांझी को सौंपी गई है। नई कार्यकारिणी के निर्माण उपरांत उपाध्यक्ष के रूप में श्रीमती मधु पालिया, सचिव श्रीमती चंचल कौशिक, कोषाध्यक्ष पूर्णानंद सोनी, सह कोषाध्यक्ष राम ध्वज राजवाड़े, प्रवक्ता डॉ. अतुल सिंह, पीयूष पालिया व प्रेरणा गर्ग, जिला संयोजक प्रमोद जायसवाल ओम प्रकाश धृतलहरे, लक्ष्मी शरण यादव, ब्लॉक की कार्यकारिणी में पाली से अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष युधेश साण्डे, कोरबा अध्यक्ष लालजी श्रीवास, उपाध्यक्ष श्रीमती भावना राठिया, करतला प्रमोद जायसवाल, श्रीमती बबीता महंत, कटघोरा अध्यक्ष श्रीमती शीलू वर्मा, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम तिवारी, पोड़ी-उपरोड़ा अध्यक्ष लखन लाल व उपाध्यक्ष शिव कुमार बांधेकर को नियुक्त किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments