Korba: अवैध रेत परिवहन करते 6 ट्रैक्टर जब्त..रेत माफियाओं में मचा हड़कंप…

332

कोरबा। अवैध रेत परिवहन करते माइनिंग की टीम ने 6 ट्रैक्टर को जब्त किया है। खनिज विभाग की कार्रवाई से रेत तस्करों में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि नदी नालों से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करने वाले रेत तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए माइनिंग की टीम ने आज ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अलग अलग जगहों से 6 ट्रैक्टर को जब्त किया है। खनिज विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन पर अवैध रेत परिवहन में कार्यवाही करते हुए कुल 6 ट्रेक्टर जिसमे कनवेरी से 1 ट्रैक्टर ( CG 12 BD 3137) , बगदर से 5 ट्रेक्टर ( CG 12 U 1765 तथा 2 Mahindra sold , 2 Sonalika sold), उरगा नाका में अभिरक्षा में रखा गया है जिसमे MMDR एक्ट १९५७ के धारा 21 के तहत आगे की कार्यवाही करने की बात कही है।

 

अवैध रेत घाट का हो रहा था संचालन

सूत्र बताते है कि माइनिंग की टीम की कार्रवाई में ज्यादातर ट्रैक्टर बगदर रेत घाट से पकड़ा गया है। रेत घाट संचालन की अनुमति समाप्त होने के बाद भी लीज धारक पवन जायसवाल के द्वारा दबंगई दिखाते हुए रेत उत्खनन कर परिवहन कराया जा रहा था। इसके एवज में प्रति ट्रैक्टर लेवि वसूला जा रहा था।