Korba : इस फीडर में सुबह 8 बजे से 2 बजे तक बंद रहेगी पॉवर सप्लाई..

228

कोरबा। विद्युत वितरण विभाग ने दीपावली के पूर्व मेंटेनेंस लिए बिजली बंद करने की सूचना जारी की हैं। जारी सूचना के मुताबिक शहर के मुड़ापार फीडर में सुबह 8 से 2 बजे पॉवर सप्लाई बंद रहेगी।

बात दें कि बिजली विभाग श ने बिजली बंद करने की सूचना जारी करते हुए कल सुबह मुड़ापार फीडर को कल यानी शुक्रवार को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक मेन्टेन्स किया जाएगा। मुड़ापार फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में सुबह 8 बजे से 2 बजे तक पॉवर सप्लाई बंद रहेगी।

 

Power supply from 11KV Mudapar Feeder will be affected from 08:00 to 14:00 on 27.10.23 for Planned Maintenance. Dial 1912 for any query.