कटघोरा। एल्युमीनियम बिजली के तार समेत दो आरोपियों को पकड़ने में कटघोरा पुलिस ने सफलता हासिल की है।
कटघोरा पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि धनरास मीडिल स्कूल के सामने मनोहर लाल खुटे, छोटूलाल देवांगन एल्मुनियम तार को चोरी कर बिकी करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।
सूचना पर पुलिस घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को एल्मुनियम तार के साथ धरदबोचा आरोपियों को कटघोरा कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।