कोरबा। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खाकी के रंग स्कूल के संग अभियान आज रामपुर आईटीआई स्कूल पहुंची। शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने संकटकाल में आत्मरक्षा के गुर सीखें। इस अभियान में पुलिस की टीम ने छात्र छात्राओं को कानून का पाठ पढ़ाया।
बता दें कि पुलिस द्वारा *खाकी के रंग स्कूल के संग* अभियान के अंतर्गत आज शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल आई टी आई रामपुर में कार्यक्रम किया गया।
इस अभियान में लगभग 200 की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे।जिन्हें बाल अपराध, महिला संबंधी अपराध , गुड टच बैड, टच क्या करें क्या न करें, साइबर अपराध , यातायात जागरूकता , अभिव्यक्ति एप एवं अन्य सामान्य कानूनों की जानकारी दी गई । इसके साथ ही सभी छात्र छात्राओं को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु आत्मरक्षा के तरीके सिखाए गए । इस कार्यक्रम में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक गायत्री शर्मा , महिला आरक्षक प्रतिभा राय ,स्मिता बेक ,आर राकेश जांगड़े एवम आर ओम प्रकाश निर्मलकर उपस्थित थे ।