Korba: चोरों ने दी दर्री पुलिस को खुली चुनौती.. 3 दुकान का टूटा ताला, अब तक नही …

0
431

कोरबा। दर्री थाना के अंतर्गत प्रेमनगर चौक के तीन दुकानों का ताला टूट गया। चोरों ने जिस अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है उससे चोर पुलिस को चुनौती दे रहे है। सूत्र बताते है कि दुकान से गुटखा ,बेल्ट, नगदी के साथ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोर ले गया है। वैसे तो चोरी कम की हुई है लेकिन चोरी तो चोरी है।

बता दें कि दर्री थाना के अंतर्गत प्रेम नगर चौक में गुमटी लगाकर जीवकोपार्जन  करने वाले तीन दुकानदारों के दुकान का ताला तोड़कर नगदी सहित दुकान के सामानों की चोरी कर ली गई। दुकान से हुई समान चोरी की शिकायत दर्ज कराने जब दुकानदार थाना पहुंचे तो उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। उल्टा यह कहने लगे कि मामूली चोरी है पांच दस हजार की है मामले की जांच करने के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कही जा रही है।

 

थानेदार मस्त, गश्त पस्त

 

वैसे तो दर्री सर्किल में दो आईपीएस और एक टीआई पदस्थ है इसके बाद भी एक साथ तीन दुकानों का ताला टूटने से पुलिस गश्त पर सवाल उठाना लाजमी है। आम लोगो मे अफसरों की चर्चा जमकर हो रही है और लोग कहने लगे है कि थानेदार अपने में मस्त और गश्त हो गई है पस्त।