Korba : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने बांकीमोगरा में भरी हुंकार .. बोले छग में लौट रही कांग्रेस सरकार और कटघोरा में पुरुषोत्तम फिर एक बार…

188

कोरबा। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कटघोरा प्रत्याशी का बल बढ़ाते हुए कांग्रेस के प्रदेश और अखिल भारतीय नेतृत्व ने बुधवार को बांकी मोंगरा में सभा लगाई। इस दौरान जहां दिग्गज नेताओं ने अपनी बात प्रमुखता से रखने आमद दी थी, उन्हें सुनने के लिए उमड़े जन समूह ने अपनी भारी मौजूदगी से ही यह जाहिर कर दिया कि उनकी मंशा क्या है। मौजूदा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर के प्रति यह उनके स्नेह का ही सैलाब था, जिसका असर सभा में दिखाई दे रहा था। श्री कंवर ने नतमस्तक होकर जनता-जनार्दन का अभिवादन और आशीर्वाद स्वीकार किया। क्षेत्र में अपने कार्यों से एक संवेदनशील जन प्रतिनिधि की भूमिका बनाने वाले पुरुषोत्तम ने मंच से जनता को संबंधित किया। उन्होंने इस चुनाव एक बार उन्हें चुनकर कटघोरा क्षेत्र की प्रखर आवाज बनाने का आग्रह तो किया ही, प्रदेश में उन्नति की अविरल धारा का आगाज करने वाली कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार को पुनः स्थापित करने का आह्वान किया।

गुरुवार को बांकी-मोंगरा में आयोजित कांग्रेस की सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाओं के विषय में बताया। उन्होंने बीजेपी के 15 साल के कुशासन की वास्तविकता जनता के सामने रखी। जिले की जनता को संबोधित करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट अर्पित करने की अपील की। उन्होंने कटघोरा उम्मीदवार पुरुषोत्तम कंवर समेत चारों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए कांग्रेस के पक्ष में वोट करने और एक बार कांग्रेस की मजबूत और जनहितैषी सरकार प्रदेश में काबिज करने का आह्वान जनता से किया।