KORBA: छिंदपुर सचिव राठौर को सीईओ ने किया निलंबित… सरकारी राशि का मनमाना खर्च करने का आरोप…

1196

कोरबा। कटघोरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत छिंदपुर के सचिव कृष्णा राठौर को जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित कर दिया है। राठौर के निलंबन के बाद अब उसके स्थान पर दर्री के सचिव महेंद्र कुमार को अतिरक्त प्रभार सौंपा गया है।
बता दें कि जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर ग्राम पंचायतो में चले रहे मनमानी पर रोक लगाने लगातार कार्रवाई कर रहे है। इस कड़ी में कटघोरा जनपद पंचायत के ग्राम छिंदपुर के सचिव पर पंचायत के राशि को बिना प्रस्ताव और बिना मूल्यांकन के खर्च करने का आरोप लगा था। आरोप के बाद जांच में सही पाए जाने पर पंचायत सचिव कृष्णा राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।