कोरबा। कलेक्टोरेट सभा कक्ष में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनचौपाल में आज कलेक्टर रानू साहू ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निदान के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनचौपाल में जिले के दूर दराज के इलाकों सहित शहरी क्षेत्रों से भी लोग कलेक्टोरट पहुंचे।
आज जन चौपाल में 71 लोगों ने कलेक्टर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जनचौपाल में ग्राम तरदा निवासी अनूज राम द्वारा प्रस्तुत भूमि अधिग्रहण के लंबित मुआवजा के आवेदन पर कलेक्टर ने मुआवजा वितरण के लिए टीम गठित करने के निर्देश एसडीएम कोरबा को दिए। उन्होंने तहसीलदार, पटवारियों की टीम बनाकर लंबित मुआवजा प्रकरणों के गांव वार सर्वे कर शिविर लगाकर मुआवजा वितरण करने के निर्देश दिए।उन्होंने टीम में राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारी को भी शामिल करने कहा।
इसी प्रकार ग्राम गंगदेई के निवासी दुकालू राम द्वारा उनकी पुत्री के जाति प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर तत्काल एसडीएम कटघोरा को निर्देशित करते हुए जाति प्रमाण पत्र बनवाने आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश मौके पर दिए। जनचौपाल में भूमि चौहद्दी एवं नक्शा प्रदान करने के आवेदन पर कलेक्टर ने तत्काल किसान का भूमि चौहद्दी बनवाकर देने के निर्देश एसडीएम कटघोरा को दिए।
जनचौपाल में नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, अपर कलेक्टर सुनील नायक सहित सभी अनुविभागों के एसडीएम और सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
डीबीएल कंपनी की धोखाधड़ी की शिकायत
जनचौपाल में विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम परला के कुछ किसानों ने डीबीएल कंपनी के द्वारा गांव किसानों से धोखाधड़ी करने के संबंध में कंपनी पर कार्रवाई करने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम पोड़ी-उपरोड़ा को प्रकरण की त्वरित जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश मौके पर दिए।
जनचौपाल में कलेक्टर ने जमीन संबंधी नामांतरण, मुआवजा प्रकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशनों की स्वीकृति, आवास योजना से लेकर विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भी लोगों ने कलेक्टर से मिलकर आवेदन दिए। कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त हुए शिकायतों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर नागरिकों को लाभांवित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
सामाजिक बहिष्कार का मामला भी
जनचौपाल में आज ग्राम नवापारा पकरिया के ग्रामीण मनीराम ने उनके परिवार को समाज से बहिष्कृत किए जाने की शिकायत कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। जिस पर कलेक्टर रानू साहू ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम कोरबा को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिए निर्देश।
राधिका का होगा इलाज
जनचौपाल में ग्राम गाड़ा पाली के निवासी धनप्रसाद ने उनकी पुत्री राधिका का इलाज कराने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि राधिका के लिवर में इंफेक्शन हो गया है। लगातार इलाज के बावजूद स्वास्थ्य में कोर्ड सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने पुत्री राधिका का उचित इलाज कराने के लिए निवेदन किया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने राधिका का स्वास्थ्य जांच और इलाज कराने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीबी बोडे को मौके पर ही निर्देशित किया।