KORBA: जब कलेक्टर ने विद्यार्थियों के साथ बैठकर खाया खाना…कहा मन लगाकर पढ़व अऊ आगे बढ़व…

0
320

कोरबा। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू आज सुदूर वनांचल क्षेत्र श्यांग पहुंची थी। इस दौरान दोपहर को छात्रावास पहुंचकर छात्रों के साथ बैठकर खाना खाया और छात्रों को कहा मन लगाकर पढ़व अऊ आगे बढ़व।

बता दें कि कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज श्यांग में स्थित आदिवासी कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में विद्यार्थियों के लिए की गई सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने श्यांग के छात्रावास में बच्चों के साथ बैठकर दोपहर का भोजन किया और सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने तथा आगे बढ़ने की समझाईश दी। कलेक्टर ने छात्रावास में विद्यार्थियों के लिए लगाए गए बिस्तरों, पीने के पानी की सुविधा, साफ-सफाई, शौचालय आदि के बेहतर इंतजाम का भी जायजा लिया। कलेक्टर ने आश्रमों में रहकर पढ़ रहे विद्यार्थियों से उनकी पढ़ाई के बारे में भी पूछा।