Friday, March 29, 2024
HomeकोरबाKorba : जिले में एल-1 कार्यशाला का आयोजन करेगा अखिल भारतीय मजदूर...

Korba : जिले में एल-1 कार्यशाला का आयोजन करेगा अखिल भारतीय मजदूर संघ, महिला श्रमिकों की भागीदारी पर जोर

0 भामसं जिलाध्यक्ष शरद नायर की अध्यक्षता में इरेक्टर हॉस्टल एचटीपीपी दर्री कोरबा पश्चिम में बैठक आयोजित

कोरबा। भारतीय मजदूर संघ जिला कोरबा की बैठक शरद नायर की अध्यक्षता में इरेक्टर हॉस्टल एचटीपीपी दर्री कोरबा पश्चिम में आयोजित की गई। बैठक में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री राधेश्याम जायसवाल, पर्यावरण मंच के राष्ट्रीय प्रभारी लक्ष्मण चंद्रा एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री धरमदास शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे और उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में मुख्य रूप से आगामी दिनों में निर्धारित दो कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। पहला अखिल भारतीय मजदूर संघ के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में एल- 20 पर कार्यशाला के तहत कोरबा जिले में भी एल – 20 का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। दूसरा अहम मुद्दा कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ताओं की सहभागिता विषय को लेकर एक कार्यशाला के आयोजन पर रखा गया। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पर कार्यक्रम में विभिन्न संगठन एवं समाज के लोगों को शामिल कर कार्यशाला आयोजित किया जाना। इस प्रकार आगामी दिनों में दोनों कार्यक्रम को आयोजित किए जाने को लेकर रूपरेखा बनाए जाने के संबंध में चर्चा की गई। इस बैठक में बिजली कर्मचारी संघ से शाखाध्यक्ष केदार राठौर, लोचन दास महंत, श्यामसुंदर खुटे, संदीप कुमार राठौर, हेतराम खूटे, के एन यादव, विश्वास पटेल, सिद्धार्थ पांडे, मदन मोहन पांडे, सुनीता जयसवाल, आकाश पटेल, किशन कुमार गायकवाड़, नारायण प्रसाद राठौर, पवन कुमार ठाकुर, राम गोपाल साहू, बालको कर्मचारी संघ से आशीष कुंभकार, वरुण पांडेय, एनटीपीसी से जीपी सोनवानी, रथराम नेताम, सुरेश कुमार राठौर, रामचरण बेन, आंगनबाड़ी से श्रीमती अंजलि पटेल, महेश्वरी तिवारी, हेमलता कंवर, निर्माण मजदूर संघ से पूजा सिंह, श्री रुक्मण पटेल, प्रेमसाय यादव शामिल हुए। बैठक को सफल बनाने में बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ कोरबा पश्चिम के कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। बैठक का संचालन जिला मंत्री नवरतन बरेठ द्वारा किया गया। अंत में जिला अध्यक्ष शरद नायर के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया एवं बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।


अब बिहार व झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री का दायित्व संभालेंगे धर्मदास

इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। वे विगत 9 वर्षों से भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ को मार्गदर्शन देते हुए भामसं को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। विगत दिनों पटना में सम्पन्न भारतीय मजदुर संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में लिए गए निर्णय के अनुसार काफी पदाधिकारियों का कार्यक्षेत्र एवं दायित्व में परिवर्तन हुआ है। इसी के तहत धरमदास शुक्ला के भी कार्य क्षेत्र में बदलाव कर उन्हें बिहार एवं झारखंड प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री का दायित्व दिया गया। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ जिला कोरबा के द्वारा उनकी विदाई के साथ सम्मान किया गया। बैठक में श्री शुक्ला क्षेत्रीय संगठन मंत्री के कार्य अनुभव एवं मार्गदर्शन को लेकर भामसं के जिला प्रभारी सतीश राठौर, एनटीपीसी मजदूर महासंघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार राठौर, छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सीएस दुबे, भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्रा, बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ से श्रवण कुमार बंजारा, बालकों कर्मचारी संघ से रामलाल चंद्रा, निर्माण मजदूर संघ से श्रीमती स्नेह लता पटेल आदि ने भी अपने विचार रखे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments