Korba : जीत-हार को लेकर लग रहे दांव, सट्टा बाजार भी गर्म; फर्जी एक्जिट पोल ने बढ़ाई प्रत्याशियों की धड़कनें

227

कोरबा।चुनाव खत्म हो गया, पर अनिश्चितता बरकरार है। जीत-हार को लेकर दांव लगना शुरू हो गया है। सट्टा बाजार भी गर्म होता जा रहा है। सट्टा बाजार में कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा दांव लग रहे हैं। हालांकि भाजपा के लोग भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

शनिवार को सुबह से लेकर रात तक लोग सिर्फ चुनावी चर्चा करते रहे। वहीं प्रत्याशी भी मीडिया कर्मियों को फोन कर अपनी स्थिति की टोह लेते रहे। लगातार प्रसारित किए जा रहे फर्जी एक्जिट पोल ने भी दोनों दलों की धड़कन बढ़ा दी है। किसी एक्जिट पोल में भाजपा को बहुमत के करीब दिखाया जा रहा है, तो किसी में कांग्रेस को।

कोरबा पर पूरे जिले की नजर

शनिवार को दिनभर सबसे ज्यादा चर्चा कोरबा विधानसभा को लेकर होती रही। कोरबा पर पूरे जिले की नजर है। यहां से राजस्वमंत्री कांग्रेस से तो भाजपा से लखनलाल के बीच मुकाबला हुआ। हालांकि दोनों दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। कोरबा को लेकर सट्टा बाजार बेहद गर्म है।