KORBA: ट्रांसफर के लिए शिक्षिका से मांगे 2 लाख: शिक्षक गिरफ्तार…

88
Oplus_16908288

The Duniyadari: कोरबा- कोरबा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विकासखंड कोरबा में पदस्थ शिक्षक विनोद सांडे को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षक ने यह रकम बेला गांव की एक शिक्षिका से ट्रांसफर के नाम पर मांगी थी।

शिक्षिका की शिकायत पर ACB ने बिछाया ट्रैप
ACB अधिकारी ने जानकारी दी: “हमें शिक्षिका की ओर से लिखित शिकायत मिली थी कि आरोपी शिक्षक ट्रांसफर कराने के एवज में ₹2 लाख की मांग कर रहा है। हमने तुरंत ट्रैप टीम गठित की और आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।” इस कार्रवाई में रिश्वत की पूरी राशि ₹2,00,000 नकद जब्त की गई है।

शिक्षिका थी परेशान, आरोपी ने फाइल अटकाने की दी थी धमकी

सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता शिक्षिका काफी समय से अपने तबादले के लिए आवेदन कर रही थी, लेकिन शिक्षक विनोद सांडे ने उसकी फाइल को आगे बढ़ाने के बदले मोटी रकम की मांग की थी। परेशान होकर शिक्षिका ने ACB से संपर्क किया और पूरे मामले की शिकायत की।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज
ACB ने आरोपी शिक्षक विनोद सांडे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। उसे हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ जारी है।

कार्रवाई से सरकारी महकमे में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद कोरबा के शिक्षा विभाग और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि ACB आने वाले दिनों में और भी ऐसे मामलों की जांच कर सकती है।

ट्रांसफर जैसे सामान्य प्रशासनिक कार्य के लिए रिश्वत मांगना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि शिक्षक जैसे पेशे की गरिमा पर भी सवाल खड़े करता है। ACB की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।