Korba: ट्रेलर की चपेट से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम तो ट्रांस्पोर्टर ने किया हंगामा…

0
112

कोरबा । जिले में लगातार हादसों का दौर जारी है एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। सर्वमंगला चौकी के तहत कनकी कनबेरी मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई वहीं ग्रामीण भी काफी संख्या में मौजूद रहे। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया जिससे लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज रही थी जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। किसी तरह पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और उनकी मांगों को जल्द पूरा करने की बात कर शव को जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों को समझाइस दी गई है इसके लिए एसईसीएल और जिला प्रशासन से बात हुई है जहां ग्रामीणों की मांग पर अमल किया जाएगा। फिलहाल इस घटना में मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है वहीं ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।