KORBA: दीपका खदान में एससीएल कर्मचारियों से मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार…एक फरार,चोरी करने की नीयत से आए थे आरोपी…

0
286

कोरबा/दीपिका। कोरबा जिला के एसईसीएल दीपका खदान में गत 20 फरवरी रात कर्मचारियों से मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। जबकि एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 20 फरवरी की रात एसईसीएल के डम्फर आपरेटर फैयाज अंसारी, सुपर वाईजर ओमप्रकाश धुवाधपार, ओमप्रकाश रात की पाली में दीपका खदान में ड्यूटी पर तैनात। उसी समय कैम्पर वाहन क्रमांक CG12 S 4308 में आए चार लोग डण्डा लेकर कैम्पर से उतरे और तीनों से पूछताछ कर विवाद करने लगे। आरोपियों ने तीनों को गालियॉ देते मारपीट करने लगे। इस दौरान मारपीट होते देखकर आसपास से गुजरने वाले वाहनों के ड्रायवर वहां जमा होने लगे तो सभी आरोपी अपनी कैम्पर में बैठकर भाग निकले। इस मामले में एसईसीएल के डम्फर आपरेटर फैयाज अंसारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी भोजराम पटेल ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। आरोपियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक लितेश सिंह के हमराह में टीम गठित की गई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कैम्पर वाहन क्रमांक सीजी 12 एस 4308 के मालिक से जानकारी लेकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया वो चोरी की नीयत से यहां आए थे। लेकिन वहां एसईसीएल कर्मचारियों ने उन्हें देख लिया। पुलिस से बचने ​के वो मारपीट कर भाग निकले।

पुुलिस ने इस मामले में पप्पू कुमार निवासी ग्राम चोढा,नाजिर खान निवासी नोनबिर्रा और अश्वनी कुमार कंवर निवासी नोनबिर्रा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कैम्पर वाहन व डण्डे की गई जप्ती की गई है।
आरोपियों को पूर्व में भी डीजल चोरी के मामले में जेल भेजा जा चुका है।