KORBA: निजात अभियान का असर…नशे के सौदागरों पर कसा पुलिस का शिकंजा, 1440 नशीली टैबलेट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार…

372

कोरबा। नशे के खिलाफ चल रहे निजात अभियान का असर दिखने लगा है। नशे के सौदागरों पर पुलिस एक के बाद एक शिकंजा कसा जा रहा है। इस कड़ी में आज मानिकपुर पुलिस ने 1440 नशीली टैबलेट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।

बता दें कि पुलिस कप्तान संतोष सिंह के मंशानुरूप जिले में नशा के खिलाफ निजात अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में नशा के सौदागरों पर नजर रखते हुए कार्यवाही की जा रही हैं। इस कड़ी में आज मानिकपुर पुलिस को खबरीलाल से खबर मिली की क्षेत्र के डिपरापारा का रहने वाला राधे दास(38) किसी कंपनी में MR है। उसका काम दवाई की मार्केटिंग और सप्लाई करने का है। इसके लिए वह बड़े-बड़े अस्पतालों में संपर्क करता है। साथ ही बड़े दवा विक्रेताओं से भी वह संपर्क करता था। इस बीच पुलिस को पता चला कि राधे दास दवाई बेचने की आड़ में नशीली दवाई बेचता है। उसने कई लोगों को इस तरह से नशीली दवाईयां दी हैं। वह फिर से नशीले टेबलैट लेकर मुड़ापार की तरफ की ओर निकला हुआ है। ये पता चलने के बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1440 टैबलेट बरामद किया है। पूछताछ में यह पता चला है कि वह लंबे समय से इस काम में लगा हुआ था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है। एक दिन पहले रामपुर पुलिस ने एक युवक को नशीली टेबलैट के साथ पकड़ा था।