KORBA: पार्षद पति को मनीष ने लौटाई कार…शहर में बना चर्चा का विषय…

0
769

कोरबा। आरटीआई एक्टिविस्ट मनीष राठौर ने पार्षद पति को उनके नाम से खरीदी गई कार को लौटा दिया है। कार को लेकर चल चर्चा की माने तो मनीष के एक कार में आग लगने के बाद पार्षद पति ने अपने कार को वापस मांगा तो उसने वापस कर दिया।

बता दें कि एक के बाद एक हो रहे घटना के बाद मनीष राठौर के कम्पास कार को एमपीनगर निवासी राम प्रकाश जायसवाल ने वापस मांगा तो श्री जायसवाल के नाम पर खरीदे गए कार को मनीष ने वापस कर दिया। पुलिस विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राम प्रकाश जायसवाल निवासी एमपी नगर कोरबा के द्वारा आज पुलिस सहायता केंद्र रामपुर में शिकायत दर्ज कराया गया कि मनीष वर्ष 2018 में राम प्रकाश जायसवाल के नाम पर जीप कम्पास वाहन फाइनेंस कराया था । जिसका डाउन पेमेंट 6 लाख रुपए मनीष राठौर के द्वारा किया था , शेष रकम बाद में देने का वायदा कर आगे का क़िस्त राम प्रकाश जायसवाल को पटाने के लिए कहा था ,मनीष के बातों में आकर रामप्रसाद जायसवाल के द्वारा आगे का क़िस्त पटाया जा रहा था , लगभग 3 साल व्यतीत हो जाने व क़िस्त का रकम 4 लाख से ऊपर हो जाने पर प्रार्थी द्वारा मनीष राठौर से रकम मांगने पर मनीष राठौर टालमटोल करता था । किंतु लगातार मनीष राठौर के द्वारा किस्त का रकम नही देने पर प्रार्थी ने क़िस्त पटाना बंद कर दिया तब फाइनैंस कंपनी वाले प्रार्थी को परेशान करने लगे ,इस बात की जानकारी मनीष राठौर को देने पर भी क़िस्त का रकम नही दे रहा था साथ ही फोन उठाना बंद कर दिया एवम गाड़ी वापस करने से मना कर दिया । तब प्रार्थी राम प्रसाद जायसवाल द्वारा पुलिस सहायता केंद्र रामपुर में प्रार्थी के द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया । शिकायत दर्ज होने की सूचना मिलने पर मनीष राठौर द्वारा प्रार्थी राम प्रकाश जायसवाल को कार वापस कर दिया गया है ।