कोरबा।होली से पहले कोरबा पुलिस का अनोखा और मनोरंजन से भरे संदेश का पोस्टर वायरल हो रहे है। पुलिस ने अपने संदेश में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को सख्त हिदायत दी है। पुलिस ने अपने पोस्टर में कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाई तो आपकी होली खराब हो सकती है।
बता दें कि होली में शराब के नशे में धुत होकर हुड़दंग करने वालो की वजह से लोगो की होली खराब हो जाती है। शराब की नशे की वजह से कई तरह की अनहोनी होती है । दरअसल, होली पर कुछ लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं। इससे उनका अक्सर कर हादसे होते हैं। दूसरी तरफ संदेश होली पर रंगों की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं, इससे लड़कियों से छेड़छाड़ सहित अन्य तरह की वारदात बढ़ती हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों को संदेश दिया है कि होली मनाए पर काबू में रहें, नहीं तो होली हवालात में मन सकती है।