Korba : ब्लैक बेल्ट 6 डॉन प्रेम कुमार की चल रही एडवांस ट्रेनिंग क्लास ..कल दोपहर 3 बजे SP के मुख्य आतिथ्य में होगा समापन…

0
154

0 ताइक्वांडो फाइटर्स को वार और बचाव के खास पैंतरे सीखा रहे अंतरराष्ट्रीय कोच

कोरबा। शहर के सीएसईबी पश्चिम कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में बच्चे और नौजवानों को ताइक्वांडो के एडवांस ट्रेनिंग प्रोग्राम कैंप में ब्लैक बेल्ट 6 डॉन की उपाधि प्राप्त इंडिया कोच प्रेम कुमार की क्लास लगाई जा रही है। वे यहां अपने प्रशिक्षार्थियों को आत्मरक्षा और बदमाशों पर वार की उम्दा विधियों से रूबरू करा रहे हैं। इस खास फाइटिंग गुरू से खास गुर सीखने इस कैंप में बड़ी संख्या में फाइटर पहुंच रहे हैं। शनिवार को शुरू हुए इस दो दिवसीय कैंप का समापन रविवार दोपहर 3 बजे जिला पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में होगा।

छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में शनिवार और रविवार को दो दिवसीय एडवांस ताइक्वांडो ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी पश्चिम कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में आयोजित इस एडवांस ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया से आए भारतीय टीम के पूर्व कोच प्रेम कुमार (ब्लैक बेल्ट 6 डॉन, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी अंतर्राष्ट्रीय पूमसे जज) छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी और अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ की मेजबानी में इस सेमिनार में जिले प्रदेश विभिन्न जिलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें रायपुर, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, भाटापारा व दुर्ग सहित विभिन्न जिलों के ताईक्वाडो खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में वर्ल्ड ताइक्वांडो द्वारा समय-समय पर नियम में परिवर्तन किया जाता है, जिसे इंटरनेशनल लेवल के प्रशिक्षण प्रशिक्षण देकर खिलाड़ियों को नई तकनीक व विधा का संपूर्ण ट्रेनिंग खोज द्वारा दिया जाएगा।

जब खिलाड़ी जीतता है, राज्य को पहचान मिलती है: प्रेम कुमार

 

इस संबंध में पूर्व इंडिया कोच प्रेम कुमार ने चर्चा करते हुए अपने आने का उद्देश्य बताया। उन्होंने कहा कि उनकी यही कोशिश होगी कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो खेल के लिए मेडल जीते, इसके लिए उन्हें कठिन परिश्रम व अभ्यास के साथ तकनीक का भली-भांति ज्ञान और नियमों की जानकारी होना आवश्यक है। जब कोरबा-बिलासपुर का रायपुर समेत प्रदेश का कोई खिलाड़ी जीतता है, तो उससे राज्य की पहचान बनती है। यहां के खिलाड़ी जब जीतेंगे तो छत्तीसगढ़ में ताइक्वांडो खेल की पहचान बन सकेगी।