कोरबा। कटघोरा विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर ने विधानसभा चुनाव में सहयोग करने वाले अपने समर्पित कार्यकर्ताओं, मतदान में भागीदार बने मतदाताओं और निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कराने दिन रात एक करने वाले शासकीय कर्मियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मतदान के महा उत्सव में एक प्रत्याशी की भूमिका निभाते हुए उन्होंने अनगिनत कदम चलकर अपनी बात बताने प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने का भरसक प्रयास किया। पर यह कांग्रेस के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं के बिना संभव नहीं हो पाता। इसी तरह निर्वाचन की प्रक्रिया में कड़ी मेहनत कर जुटे रहे पुलिस प्रशासन के अफसर कर्मियों और सबसे ज्यादा मतदाताओं की भूमिका अग्रणी रही।
श्री कंवर ने मतदाताओं एवं विधानसभा निर्वाचन में लगे उन सभी लोगों का आभार जताया, जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव को सफल बनाने अपना योगदान अर्पित किया है। विधानसभा निर्वाचन 2023 में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार पुरुषोत्तम कंवर ने क्षेत्र के समस्त मतदाताओं और आम जनता का आभार व्यक्त किया है। लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढक़र मतदान में भाग लेने वाले युवा से लेकर वृद्ध और शारीरिक तौर पर अक्षम होने के बावजूद बूथ तक पहुंचकर मतदान करने वाले मतदाताओं के प्रति उन्होंने आभार जताया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल और सभी अनुषंगी संगठनों के प्रति भी कंवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। चुनाव प्रचार से लेकर मतदान के दिन तक हर कदम पर साथ देने वाले समस्त कटघोरा विधानसभा क्षेत्रवासियों, सामाजिक संगठनों, संस्थाओं के प्रमुखों के प्रति भी श्री कंवर ने आभार जताया। उन्होंने प्रशासन, पुलिस, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न विभागों के शासकीय कर्मियों के समर्पित होकर किए गए कार्यों के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने में लगे मतदानकर्मियों के साथ अधिकारियों, जिला प्रशासन, सुरक्षा में लगे पुलिस प्रशासन एवं कर्मियों की भी अहम भूमिका रही।