कोरबा। महतारी वंदन योजना के फार्म भराने वाले भाजपाईयों की टेंशन बढ़ गई है। प्रदेश भर मचे बवाल के बीच कहीं एफआईआर तो गिरफ्तारी शुरू हो गई है। ऐसे कटघोरा विधानसभा प्रत्याशी जिनका फार्म भरते वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रत्याशी पर एफआईआर की तलवार लटक रही है।
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने बीजेपी के कई नेताओं को इसके प्रचार और विज्ञापन के कारण बताने के लिए नोटिस जारी किया है। बलौदाबाजार जिले में पुलिस ने महतारी वंदन योजना के प्रचार के चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद प्रदेश भर के भाजपाईयों में हड़कंप मच गया है। अब अगर कोरबा जिले की जाए तो कटघोरा विधानसभा प्रत्याशी का महतारी वंदन योजना के तहत फार्म भरने का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के बाद कांग्रेसी अभी तक एफआईआर दर्ज नही करा पाए है। खुफिया सूत्रों की माने हाईकमान के निर्देश के बाद अब वायरल वीडियो पर एफआईआर दर्ज होने की बात कही जा रही है।
कहा तो यह भी जा रहा है कि कोरबा विधानसभा क्षेत्र में जिला निर्वाचन के निर्देश पर जप्त हुए फार्म पर बड़ा एक्शन होने की सुगबुगाहट है। हालांकि निर्वाचन की कार्यवाही पर लोगो की निगाहें टिकी है।