KORBA : माई वोट इज माई फ्यूचर-पावर ऑफ वन वोट’ कांटेस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित… आप भी जीत सकते है इनाम…

0
1415

कोरबा। जिला निर्वाचन कोरबा द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में जिले में माई वोट इज फ्यूचर पावर ऑफ वन वोट के थीम पर कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के तहत पीजी कालेज में कॉन्टेस्ट चलाया गया। वहीं कॉन्टेस्ट में क्विज कॉन्टेस्ट, वीडियो मेकिंग कॉन्टेस्ट, पोस्टर डिजाइनिंग कॉन्टेस्ट, सॉन्ग कॉन्टेस्ट व स्लोगन कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया।

जिसमें छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। वहीं बताया गया कि यह कॉन्टेस्ट 15 मार्च तक चलेगा। वहीं कॉन्टेस्ट के पुरस्कार को शौकिया, पेशेवर और संस्थागत कैटेगरी में बांटा गया है। संस्थागत कैटेगरी में सॉन्ग कॉन्टेस्ट विजेता को एक लाख रुपए, वीडियो मेकिंग विजेता को दो लाख रुपए, पोस्टर डिजायनर विजेता को पचास हजार रुपए और स्लोगन लिखने वाले विजेता को बीस हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

वहीं पेशेवर कैटेगरी में सॉन्ग कॉन्टेस्ट विजेता को पचास हजार रुपए, वीडियो मेकिंग विजेता को पचास हजार रुपए, पोस्टर डिजायनर विजेता को तीस हजार रुपए और स्लोगन लिखने वाले विजेता को दस हजार रुपए का पुरस्कार दी जाएगी।

शौकिया कैटेगरी में सॉन्ग कॉन्टेस्ट विजेता को बीस हजार रुपए, वीडियो मेकिंग विजेता को तीस हजार रुपए, पोस्टर डिजायनर विजेता को बीस हजार रुपए और स्लोगन लिखने वाले विजेता को सात हजार पांच सौ रुपए का पुरस्कार दी जाएगी।

इसी प्रकार द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए भी राशि निर्धारित की गई है। वहीं बताया गया कि स्लोगन प्रतियोगिता में विशेष उल्लेख 50 प्रतिभागियों को दो दो हजार रुपए का पुरस्कार दी जाएगी। साथ ही क्विज कॉन्टेस्ट के वैसे प्रतिभागी जो अधिकतम अंक प्राप्त करते है। उनको सम्मानित किया जाएगा।

कोरबा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिकों के लिए मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता आयोजित की गई है। प्रतियोगिता का थीम ’माई वोट इज माई फ्यूचर-पावर ऑफ वन वोट’ रखा गया हैं। प्रतियोगिता 15 मार्च 2022 तक 5 श्रेणियों में आयोजित की गई हैं। इन श्रेणियों में क्वीज कॉन्टेस्ट, वीडियो मेकिंग कॉन्टेस्ट, पोस्टर डिजाइन कॉन्टेस्ट, सॉग कॉन्टेस्ट एवं स्लोगन कॉन्टेस्ट शामिल हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागियों को उपरोक्त श्रेणियों में अपनी रचना को ई-मेल आईडी voter-contest@eci.gov.in पर भेजना होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में महाविद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओ सेे प्रतियोगिता के लिए उल्लेखित श्रेणियों के अंतर्गत भाग लेकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की हैं।