Korba : रेत माफिया पर कसा पुलिस का शिकंजा.. युवक से मारपीट करने वाले कांग्रेसी नेता पर 307 का मामला पंजीबद्ध..

0
1252

कोरबा। हसवेद नदी से रेत उत्खनन करने वाले रेत माफियाओ पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। सूत्र बताते है कि खबर वायरल होने पर प्रशसान की किरकिरी के बाद आज गंभीर धारा जोड़ा गया है।

बता दें कि राताखार में दूसरे छोर हसदेव नदी पर अवैध रूप से रेत उत्खनन करने वाले रेत माफियाओ को मना करने किरण महतो की बेलचा से पिटाई कर दी थी। घटना की शिकायत पर दर्री पुलिस ने कांग्रेसी नेता व मारपीट के आरोपित कलीम सिद्दकी व अन्य के खिलाफ 394, 323,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। प्राणघातक हमला के बाद भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहा था। सूत्र बताते है कि प्रशासनिक दबाव के बाद आज आरोपियों पर गंभीर धारा 307 जोड़ा गया है।

मुलायजा के बाद जुड़ा है धारा – सीएसपी

 

दर्री सीएसपी रॉबिन्सन गुड़िया ने बताया कि रविवार की सुबह रेत उत्खनन के लिए हुए विवाद में मुलायजा के बाद आज आईपीसी के धारा 307 जोड़ा गया है।