Korba: शराब में नशे में ड्रायवर बना “तारा ” सिंह.. सीढ़ी में दौड़ाई कार…

0
662

कोरबा। टीपी नगर आरके ग्राफिक्स के पास एक ड्रायवर शराब के नशे में गदर फ़िल्म का तारा सिंह बन गया और सीढ़ी में कार दौड़ा दी। जब सीढ़ी से हिचकोले खाते हुए कार नीचे उतर रही थी तो नशा फटा और गड़ी को कंट्रोल करने लगा। इस घटना में एक बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हों गया है।

बता दें कि हाल में रिलीज हुई फ़िल्म गदर 2 का खुमार लोगो के सर चढ़ा हुआ है। गदर में सन्नी पाजी जब तारा सिंह बनकर गाड़ी ड्राइविंग करते है तो बड़े बड़े घाटी से गाड़ियों को दौड़ा देते है। ठीक इस फ़िल्म की तर्ज पर टैक्सी स्टैण्ड टीपी नगर के एक ड्राइवर ने शराब के नशे धुत होकर अपनी टाटा जेस्ट कार को आरके ग्राफिक्स के समीप बने सीढ़ी से नीचे प्रेस काम्प्लेक्स उतारने का प्रयास किया और सीढ़ी में गाड़ी दौड़ा दी। सीढ़ी से उतर रहे कार जब हिचकोले खाने लगी तो ड्रायवर का होश ठिकाने आ गया और गाड़ी को कंट्रोल कर लिया।हालांकि इस घटना में एक बाइक को चपेटे में लिया है।