कोरबा।शहर की आधी से अधिक आबादी को नगर निगम गंदा, बदबूदार पानी पिला रहा है। सुबह और शाम को नलों से बमुश्किल पांच से 10 मिनट ही साफ पानी मिल रहा है। इसके बाद गंदा, मटमैला और बदबूदार पानी आना शुरू हो जाता है। पानी इतना गंदा है छानने के बाद भी पानी का मटमैलापन दूर नहीं हो होता।
पानी में घुली गंदगी तैरती हुई साफ नजर आती है। इतना नहीं पानी में कभी-कभी तो पानी में इस कदर दुर्गंध आती है जैसे नाली का पानी सप्लाई किया जा रहा हो। गंदा पानी पीकर लोग पेट दर्द, दस्त आदि की शिकायत कर रहे हैं। गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत के बाद भी बाउजूद निगम के अधिकारी हठधर्मिता का परिचय देते हुए न तो पानी की जांच करवा रहे न इसका कारण तलाश रहे है।
बता दें कि नगर निगम के पानी टंकी की साफ-सफाई भगवान भरोसे है।ऐसे में शहर की आबादी दूषित और बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं। इसकी शिकायत लोग कई बार नगर निगम को कर चुके हैं लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है।
सफाई को लेकर लगातार नगरवासी सवाल उठा रहे हैं। पानी टंकी की सफाई के संबंध में निगम के पास रिकॉर्ड तो है ,पर कागजी है।निगम के माध्यम से होने सप्लाई होने वाला पानी मटमैला है और उसके साथ ही उसमें से लगातार बदबू आ रही है, उसपर सफाई नहीं होने से उसमें जीवाणु घुले होते हैं,जिससे शरीर को नुकसान पहुंच रहा है और यही कारण है कि खराब पानी के कारण लोगों का स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है, जिससे मेडिकल स्टोर संचालकों की चांदी कट रही है।
वर्सन
गंदे पानी सप्लाई की जानकारी नही है। जांच कराकर स्वच्छ जल की आपूर्ति कराएंगे।
आर के माहेश्वरी, कार्यपालन अभियंता नगर निगम कोरबा