Korba : सड़क पर भिड़े दो गुट…फिर देखते ही देखते बरसने लगे लात-घूंसे, चली लाठी …और हुई जमकर 

0
603

कोरबा। शहर के एक इलाके में सड़क किनारे हुए बेजा कब्जा की जमीन को लेकर हंगामा मच गया। आपसी वाद विवाद ने उग्र रूप ले लिया और दो पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस बीच लात-घूंसे ही नहीं, फावड़ा, बेल्ट और लाठियां भी चली। मामले में वार्ड पार्षद का कहना था कि उसने धड़ल्ले से अवैध कब्जा होने की शिकायत पहले ही जिला प्रशासन से की थी पर कार्रवाई की बजाय मूक दर्शक बने रहे अधिकारियों की चुप्पी का यह परिणाम सामने आया है।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का खेल जिले किस रफ्तार से चल रहा है यह तो जगजाहिर है। पर अब कब्जाधारियों के बीच विवादों और मारपीट की घटनाएं भी होने लगी है। ताजा मामला शहर के मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत कुआभठ्ठा बुधवारी मुख्य मार्ग की बताई जा रही है। यहां बुधवार को बेजा कब्जा को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि, दो पक्षों में जमकर मारपीट हो रही है। मारपीट में महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं। सड़क किनारे बेजा कब्जा को लेकर फावड़ा, बेल्ट, लात-मुक्के और डंडे से दो पक्ष ने एक दूसरे पर हमला किया। जानकारी के अनुसार बेजा कब्जा हटाने पार्षद ने पहले ही नगर निगम और जिला प्रशासन से शिकायत की थी। पर कार्रवाई नहीं होने के कारण यह तनाव बढ़ता गया और आज मारपीट की नौबत आ गई।