कोरबा। शहर में इन दिनों बिजली बिल जमा कराने के नाम से ठगी करने वाले गैंग सक्रीय है। शातिर ठग अब बिल जमा कराने के नाम से ठगी कर रहे है। ठगी की शिकार बालको की एक महिला ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला बालको थाना क्षेत्र के रिसदा का है जहां श्रीमती रंजना बेन रहती है। विगत दिनों बिजली बिल रीडिंग के लिए घर आये युवक ने अपना नाम मंगल चंद बताते हुए बिजली बिल जमा करने की बात कही और बीस हजार नगद ले लिया। मीटर रीडिंग करने वाले युवक ने रकम लेने के बाद भी अब तक बिजली बिल जमा नही किया है और उनके दिए गए नम्बर पर फोन लगाने पर कोई उत्तर नही दे रहा है। फोन न उठाने के बाद महिला ने अपने आप को ठगा महसूस करते हुए मामले की शिकायत साइबर सेल में की है। पीड़ित महिला ने साइबर सेल प्रभारी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।