Korba : सीतामढ़ी के चंदेला होटल में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या..पुलिस कर रही जांच…

0
929

कोरबा । सीतामढ़ी के चंदेला होटल के कमरा नम्बर 302 में प्रेमी जोड़े ने फांसी लागकर जान दे दी है। होटल के कमरे में लाश मिलने की खबर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी में चंदेला होटल कब कमरे में प्रेमी जोड़े की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक लड़का तिलकेजा निवासी दीपक चौहान व लड़की वंदना से प्रियंका टंडन बताया जा रहा है। दोनों किन कारणों से होटल के रूम नंबर 302 आत्महत्या की है यह अभी स्पस्ट नही हो पाया है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।