कोरबा । सुरक्षा के बीच आज जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के ल में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई और मतदाताओं ने मतदान करना शुरू कर दिया। शाम चार बजे तक मतदान किया जाएगा। इसके एक घंटे बाद मतगणना शुरू होगी और परिणाम आने तक जारी रहेगी। अब अधिवक्ताओं की निगाह रिजल्ट पर टिकी हैं, लोग परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। आमजन तो अब यह कहने भी लगे है कि अधिवक्ताओ का चुनाव किस – किसकी उतरेगी नाव।
बता दें कि जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिए गणेश कुलदीप, संजय कुमार जायसवाल, संतू प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष बद्रीप्रसाद मोदी, हेमलाल साहू, मोहम्मद सज्जाद, निर्मल कुमार किरण, सुरेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष महिला कनिष्ठ अरूणा जैन, राजेश्वरी राठौर, उत्तरा राठौर, सचिव पद चंद्रदीप शर्मा, ममता दास, नूतन सिंह ठाकुर, सहसचि पद किरणभान शांडिल्य (केबी शांडिल्य), पवन कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अमरनाथ कौशिक, हारून सईद, लक्ष्मण प्रसाद पटेल, श्रवण कुमार केंवट, ग्रंथालय सचिव कमलेश श्रीवास, राजकुमार यादव, सांस्कृतिक व क्रीड़ा सचिव पद लक्ष्मी नारायण यादव, रवि कुमार भगत, सुरेश कुमार महंत तथा कार्यकारिणी के लिए अब्दुल नफीस खान, अमित कुमार साहू, अंचला राठौर, भूपेंद्र दीप, हरिशंकर श्रीवास, क्रांति कुमार श्रीवास, लीना साहू, प्रवीण कुमार राठौर, सौरभ अग्रवाल, सावित्री धांधी, श्रवण कुमार थवाइत व सुनील दास महंत मैदान में उतरे हैं। इनमें अध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष, सचिव व क्रीड़ा सचिव पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होगा, तो सहसचिव व ग्रंथालय सचिव के लिए सीधी टक्कर हो रही है। निर्वतमान अध्यक्ष व सचिव दोबारा मैदान में हैं। दो वर्ष के लिए हो रहे जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष महिला कनिष्ठ, सहसचिव, ग्रंथालय सचिव, सांस्कृतिक व क्रीड़ा सचिव के एक-एक पद तथा कार्यकारिणी के छह पद के लिए चुनाव हो रहा है और 732 मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य पर मुहर लगाएंगे।
न्यायालय परिसर में बने मतदान केंद्र में चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके एक घंटे बाद मतगणना शुरू होगी और सबसे पहले कार्यकारिणी का परिणाम सामने आएगा। इसके बाद क्रीड़ा सचिव, ग्रंथालय सचिव, कोषाध्यक्ष, सहसचिव, सचिव, महिला उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अंत में अध्यक्ष का परिणाम आएगा।