KORBA: सेल्फी ले रहे कपल पर कमेंट, बढ़ा विवाद..CSEB चौकी में हुआ एफआईआर…

1169

कोरबा। पॉम मॉल के नीचे सेल्फी ले रहे कपल कुछ लोगो ने कमेंट कस मजाक उड़ाने की बात को लेकर विवाद बढ़ गया। युवक की हरकत से नाराज कपल ने सीएसईबी चौकी में एफआईआर दर्ज कराई है।

बता दें कि टीपी नगर स्थित पॉम मॉल में कुछ देर पहले एक युवा जोड़ा सेल्फी ले रहा था। उसी समय कुछ अन्य युवकों ने उनके सेल्फी पर कमेंट कसते हुए मजाक उड़ाने लगे । इस बात को दोनों पक्षों में इसी बात विवाद हुआ और विवाद मारपीट के तब्दील हो गया। विवाद की जानकारी मिलने पर सीएसईबी चौकी प्रभारी प्रेम साहू अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने लाकर बदतमीजी करने वालों के विरुद्ध के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

 

पॉम मॉल में सेल्फी ले रहे कपल पर कमेंट पास करने को लेकर विवाद हुआ है। कपल की शिकायत पर युवक के खिलाफ अपराध दर्ज की जा रही है।

प्रेम चंद साहू, सीएसईबी चौकी प्रभारी