Korba: Subhash, who was becoming an obstacle in love, was murdered by removing him from the way...accused freak lover arrested
Korba

कोरबा। Korba : कटघोरा थाना के अंतर्गत छुरी में हुए ब्लाइंड मर्डर के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। दर्री सीएसपी ने हत्याकांड खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी सुभाष देवांगन की प्रेमिका से एक तरफ़ा बेपनाह प्यार करता था लेकिन उसके राह में बाधा बन रहे सुभाष को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रची और मौका पाकर नृशंस हत्या कर दी।

कहते है इश्क एक आग दरिया है और डूब कर जाना है। इसे सही साबित किया है  छूरी के सनकी आशिक ने। जो रास्ते का रोड़ा बन रहे महिला की प्रेमी सुभाष की को राह से हटाने साजिश रची और हत्या कर दी। प्रेसवार्ता के दौरान आईपीएस अफसर रॉबिन्सन गुड़िया ने बताया कि छुरी निवासी सुभाष की हत्या त्रिकोणीय प्रेम की वजह से हुई है। हत्या के बाद संदेही बलराम साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला 302 पंजीबद्ध करते हुए न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया है।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2