Korba : 51 रणबांकुरों का भाग्य EVM में कैद.. 25 दिन बाद पिटारे के साथ खुलेगी चार उम्मीदवारों की किस्मत…

163

0 चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल 75.59 प्रतिशत मतदाताओं ने बटन दबाकर लॉक किया अपना फैसला

कोरबा। मतदान का महादान देकर चार विधानसभा क्षेत्रों में आगे कौन कमान संभालेगा, जिले की 75.59 प्रतिशत जनता ने बटन दबाकर अपना यह फैसला ईवीएम में लॉक कर दिया है। कुल 51 रणबांकुरों के भाग्य का निर्णय 25 दिन बाद यानी 3 दिसंबर को मत गणना के साथ होगा। पिटारे के साथ उन चार उम्मीदवारों की उम्मीद जीतेगी और उनकी किस्मत भी खुलेगी, जिसका इंतजार न केवल प्रत्याशी बल्कि जनता भी बेसब्री से कर रही है।

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में विधायक चुनने शुक्रवार को जिले के 75.59 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चारों विधानसभा क्षेत्र के 51 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई है। अब 3 दिसंबर को परिणाम के रूप में जनादेश बाहर आएगा, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र कोरबा, कटघोरा, पाली तानाखार और रामपुर में मतदान करने मतदाताओं का उत्साह नजर आया। मतदान के पहले घंटे में कुल 6.46 फीसदी वोटिंग हुई। जिसमें कटघोरा में 5.62, कोरबा में 6.90, पाली तानाखार में 8.30 और रामपुर में 4.85 फीसदी मतदान हुआ। सुबह 11 बजे तक मतदान ने रफ्तार पकड़ ली। अगले दो घंटों में लगभग 13 फीसदी और मतदान हुआ। इस दौरान 19.87 फीसदी मतदान हो चुका था। जिसमें कटघोरा में 20.99, कोरबा में 17.54, पाली तानाखार में 19.37 और रामपुर में 21.98 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। दोपहर 1 बजे तक कुल 35.51 फीसदी मतदान हुआ जिसमें कटघोरा में 32.01, कोरबा में 32.33, पाली तानाखार में 37.97 और रामपुर में 40.03 फीसदी मतदान हुआ। दोपहर 3 बजे तक 53.27 फीसदी मतदान हुआ। जिसमें सर्वाधिक मतदान रामपुर से 57.46 फीसदी रहा। सबसे कम कटघोरा सीट पर 49.15 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। इसी तरह कोरबा में 50.46 जबकि पाली में 56.23 फीसदी मतदान पूरा हो चुका था। अंतिम दो घंटों में कुल मतदान का आंकड़ा लगभग 18 फीसदी बढ़ा। शाम 5 बजे तक 71.62 फीसदी मतदान हुआ था जिसके बाद मतदान केन्द्र में मौजूद मतदाताओं की जारी रही। आंकड़ा बढ़कर 73.31 फीसदी पहुंच गया। पर यह अनंतिम आंकड़े थे, जिसे देर रात अपडेट कर अगले दिन फाइनल प्रतिशत जारी कर दिया गया। जिला प्रशासन से शनिवार को जारी मतदान प्रतिशत के फाइनल आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक मतदान पाली तानाखार से 80.73 फीसदी रहा। इनमें पुरुष 81.10, महिला 80.67 प्रतिशत और थर्ड जेंडर का प्रतिशत 75 रहा। कटघोरा में कुल 75.99 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरुष 75.74 प्रतिशत, महिला 76.26 प्रतिशत और थर्ड जेंडर का प्रतिशत 22.22 रहा। रामपुर में कुल 79.36 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरुष 79.59 प्रतिशत, महिला 79.14 प्रतिशत और थर्ड जेंडर का मतदान का प्रतिशत शून्य रहा। इसी प्रकार कोरबा विधानसभा में सबसे कम कुल 66.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इनमें पुरुष 65.83 प्रतिशत, 66.79 प्रतिशत महिला और 9.52 प्रतिशत थर्ड जेंडर मतदाताओं ने मतदान किया।