कोरबा। जिले में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिवों को दशहरा गिफ्ट मिला है। जिला पंचायत सीईओ ने बिना पक्षपात के  46 पंचायत सचिवों को प्रमोशन का आदेश जारी किया है। प्रमोशन पाए पंचायत सचिवों को अब बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।

बता दें कि जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर ने पंचायत कर्मियों को दशहरा गिफ्ट देते हुए 46 सचिवों को प्रमोशन दिया हैं। ग्राम पंचायत में कार्य करने वाले ऐसे सचिवों को लंबे समय से लंबित प्रमोशन को कमेटी बनाकर अच्छे काम करने वाले वरिष्ठ सचिवों का सूची तैयार कराया था। जिसमें कमेटी ने जिले भर के 46 सचिवों को पदोन्नति के लिए पात्र माना था। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जिला सीईओ ने जिले के 46 सचिवों पदोन्नति दी है। प्रमोशन मिलने के बाद अब उन्हें नए वेतनमान का लाभ मिलेगा।

 

देखें सूची…

पंचायत सचिवों का पदोन्नत आदेश दिनाँक 03.10.22

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2