प्रतीकात्मक तस्वीर
कोरबा। कोरबा में 7 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का चॉपर सीएसईबी हेलीपैड के स्थान पर अब स्टेडियम में लैंड होने की बात कही जा रही है। सुरक्षागत कारणों से स्थल परिवर्तन होने की संभावना जताई जा रही है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल दोपहर को इंदिरा स्टेडियम में आज सभा को संबोधन करेंगे। उनके आगमन को लेकर शहर के चप्पे चप्पे में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। उनके चॉपर के उतरने का स्थान पहले एसईसीएल हेलीपेड रखा गया था फिर उसके बाद सीएसईबी के फुटबाल ग्राउण्ड में उतारने की तैयारी की जा रही थी।
लिहाजा आज गृह मंत्री के चॉपर की लैंडिंग के लिए 2 राउंड पायलेट ने शहर का चक्कर लगया। बताया जा रहा है कि पौधे की वजह से निर्धारित दोनों स्थान पर चॉपर की लैंडिंग नहीं हो सकती। इसे देखते हुए अब इंदिरा स्टेडियम में ही चॉपर को उतारने की संभावना जताई जा रही है।