KORBA Breaking : CM की चेतावनी फेल..सेटिंग के चक्कर में 5 बड़े 6 छोटे वाहन हुए ध्वस्त.. 

1032

कोरबा। बरमपुर से चल रही अवैध रेत की वाहन ने आज 11 वाहनो को कुचल दिया। हालांकि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नही हुई है लेकिन जिस तरीक़े से वाहनों को रौंदा गया है, उससे पुलिस पर  अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लग रहा है।रिहायशी एरिया में रहने वाले लोगो के वाहनों को कुचलने की खबर के बाद लोगो आक्रोश व्याप्त है।

 

बता दें कि सेटिंग से चल रहे रेत के उत्खनन और परिवहन  को रोकने में खनिज विभाग नाकाम साबित हो रहा है। बरमपुर से रेत परिवहन करने वाली ट्रक को सड़क में फर्राटे भरते देखा जा सकता है।

ये ट्रके आज रिहायशी एरिया टीवीएस शोरूम के पीछे एसबीआई बैंक के पास इंदिरा विहार से गुजर रही थी। इसी दौरान ट्रक ने 5 बड़े वाहन और 6 छोटे वाहन को चपेट में ले लिया ।

बता दें कि इस घटना में इंदिरा विहार के लोगों को काफी नुकसान हुआ है । बताया जा रहा है कि जिस ट्रक क्रमांक CG15DL0334 ने गाड़ियों को टक्कर मारी है वह अवैध रेत से भरी हुई है। बताया जा रहा है कि अवैध रेत को ठिकाने तक ले जाने के दौरान यह हादसा हो गया । इंदिरा विहार के लोग बताते हैं कि पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में भारी वाहनों का आना-जाना काफी बना हुआ है । इंदिरा विहार रिहायशी कॉलोनी है । जहां बच्चे घर से बाहर ऐसे ही घूमते रहते हैं । ऐसे में लोगों की सुरक्षा अब खतरे में पड़ गई है।

 


सीएम के सख्त निर्देश के बाद भी नही रूकी अवैध रेत तस्करी

 

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल  ने पिछले दिनों अधिकारियों को चेताते हुए कहा था कि अवैध उत्खनन और परिहन पर रोक लगाए। अवैध तस्करी की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएम के सख्त निर्देश के बाद भी खनिज अमला मूक दर्शक बनकर खनिज माफियाओं से कदमताल कर रहा है।

 

जिस चौकी से निकल रहे रेत की गाड़ियां उसे मिल रहा नजराना

 

वैसे तो जिले में यातायात सुरक्षा सप्ताह चल रहा है और लोगो को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन जिस चौकी से अवैध रेत की गाड़ियां गुजर रही है उन पर कार्रवाई करने से पुलिस के हाथ कांप रहे है। मतलब साफ है कि नजराना तो क्या रात और क्या दिन में भी वाहन दौड़ाते रहो।