कोरबा। कलेक्टर कार्यालय के वीवीपेट मशीन की सुरक्षा में तैनात आरक्षक की रक्तरंजित लाश मिलने की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस महकमा के आला अधिकारी जांच में जुट गई है।
बता दें कि पाली थाना से ट्रांसफर होकर हाल में सिविल लाइन थाना आए आरक्षक ललित सोनवानी की ड्यूटो कलेक्ट्रेट कार्यालय में बने ईवीएम मशीन में लगाई गई थी। आरक्षक आज ड्यूटी पर था और अचानक अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया है। आरक्षक के मौत की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियो की मौके पर पहुंचकर पड़ताल में जुट गई है।