Korba : CEO महिलांगे बने पोड़ी SDM..अब जनपद CEO का इन्हें मिला प्रभार

0
170

कोरबा। जनपद पंचायत कोरबा के सीईओ का प्रभार देख रहे डिप्टी कलेक्टर सरोज महिलांगे को पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम बनाया है। उनके स्थान पर जिला पंचायत की सहायक परियोजना अधिकारी इंदिरा भगत को कोरबा जनपद सीईओ का प्रभार दिया गया है।

कलेक्टर अजीत वसंत ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। पोड़ी उपरोड़ा के एसडीएम डिप्टी कलेक्टर हरिशंकर पैकरा का तबादला महासमुंद होने के बाद फेरबदल किया है।