कोरबा ।शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश महामंत्री दिलीप मिरी गाड़ी रोककर मारपीट के मामले में रामपुर पुलिस ने आरोपित दीप नंदा पर अपराध दर्ज कर लिया हैं।
बता दें कि दिलीप मिरी ने चौकी के उपस्थित होकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराया था। जिसमें गाड़ी रोककर दीप नन्दा नामक युवक पर मारपीट का आरोप लगाया था। लिखित शिकायत के बाद भी आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में हिला हवाला का आरोप भी लगाया था। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानियों ने चौकी परिसर में नारेबाजी भी की थी। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के बढ़ते दबाव बाद आखिरकार आज आरोपित दीप नंदा के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया हैं ।
देखें एफआईआर की कॉपी