Korba: चार ट्रैक्टर गिट्टी और..40 हजार.. मालिक को न गिट्टी मिला न चोर…सोशल मीडिया में मचा शोर…

0
107

प्रतीकात्मक तस्वीर

कोरबा। शहर के एक चौकी क्षेत्र में गिट्टी से तेल निकालने की खबर जमकर चर्चा में है। खबरीलाल की माने तो जिसकी गिट्टी चोरी हुई उसको न तो गिट्टी मिला और न चोर लेकिन पुलिस को चोर भी मिला और 4 ट्रैक्टर गिट्टी का मुआवजा 40 भी।

बता दें कि मामला शहर के भीतर शांत और एकांत क्षेत्र की चौकी का है। सूत्र बताते है कि इस एरिया में एक व्यापारी का चार ट्रैक्टर गिट्टी चोरी हो गया। गिट्टी चोरी की शिकायत चौकी तक पहुंची तो साहब गिट्टी चोर की तलाश में जुट गए। चोरी की खबर सोशल मीडिया में हंगामा मचने के बाद साहब ओरिजनल चोर की तलाश कर रहे थे। अब भला पुलिस चाह ले तो भला क्या नही हो सकता। सो हुआ भी यही, गिट्टी चोर भी मिला और उससे खाकी के खिलाड़ी ने मुआवजा भी वसूल लिया। मुआवजा वसूली की खबर एक फिर सुर्खियां बटोर रही है।