Korba : पति ने पत्नी की हत्या कर चूल्हे में झोंक दी थी लाश..पुलिस की पूछताछ में हुआ राजफाश…

0
98

कोरबा । कोरबा जिले के बांगो थानांतर्गत ग्राम डुमरमुड़ा में आंगनबाड़ी सहायिका महिला बृज कुंवर की मौत का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतका को मौत की नींद सुलाने वाला कोई और नहीं बल्की उसका पति ही निकला।

किसी बात को लेकर उपजे विवाद के बाद पति कृष्णा टेकाम ने पत्नी की हत्या कर उसके शव को चुल्हे में झोंक दिया था और मामले को आगजनि की शक्ल देने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तब उसने अपना जुर्म कुबूल लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

बता दें कल 45 वर्षीय बृज कुंवर की लाश जली हुई हालात में मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी थी। मृतिका का पुत्र भी घटना के समय काम पर गया हुआ था। वहीं हत्यारे पति ने खुद को जंगल की ओर गया होना बताया था।