कोरबा। Korba ki News : बालको प्लांट से निकलने वाले मलबे में दबने से एक नाबालिग की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
बालको थानांतर्गत बेलगिरी बस्ती के पास हुए इस हादसे में एक नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई।बताया जा रहा है कि हाईवा से बालको प्लांट का मलबा गिराने के दौरान नाबालिग उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मालूम हो कि बेलगिरी बस्ती के पास बालको प्लांट का मलबा डंप किया जा रहा है जहां से लोहा बीनने के लिए लोगों का हुजूम लगा रहता है।
मृतक भी मलबा से लोहा निकालने में लगा हुआ था इसी दौरान हाईवा वाहन ने मलबे को डंप किया और नाबालिग उसकी चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर (Korba ki News) रही है।