Wednesday, December 6, 2023
HomeकोरबाKorba News : नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख की...

Korba News : नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख की ठगी…कोरबा पुलिस ने किया फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार

कोरबा। Korba News: सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर पांच लाख रुपयों की ठगी करने के मामले में कोरबा की सिविल लाइन पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी का वास्तविक नाम कृष्णा यादव है,जिसने अपना नाम बदलकर पंडरीपानी गांव में रहने वाले व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया था।

मामले की शिकायत होने के बाद पुलिस सिविल ड्रेस में ठग के पास पहुंची जहां आरोपी पुलिस की वर्दी में किसी और अपना शिकार बनाने के प्रयास में निकला था। आरोपी के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज जरुरी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की पकड़ में मौजूद यह व्यक्ति को आम आदमी नहीं है। खुद को पुलिस आरक्षक बताने वाले इस व्यक्ति का असली नाम कृष्णा यादव है,जिसने खुद को नाम बदलकर उस व्यक्ति को लाखों का चूना लगाया जिसने इसे अपने रिश्तेदार बनाने का प्रयास किया। 42 साल वर्षीय इस व्यक्ति ने खुद का नाम बदलकर राजू पटेल कर लिया फिर ग्राम पंडरीपानी में निवासी सोनसाय पटेल नामक व्यक्ति को झांसे में लिया और खुद की शादी के लिए लड़की तलाशने के लिए पेशकश की।

वर्दी में देख सोनसाय भी कृष्णा के झांसे में आ गया और अपनी साली का रिश्ता तय कर दिया। इस दौरान उसने अपनी उम्र 24 वर्ष बताई। रिश्ता तय होने के बाद कृष्णा ने सोनसाय को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और पांच लाख रुपए ठग लिए। पैसे देने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तब उसने कृष्णा से पैसों की मांग की। पैसे नहीं देने की स्थिती में उसने पुलिस से शिकायत कर दी।

सोनसाय पटेल ने बताया कि जब भी आरोपी घर आता तब वर्दी में आता और खुद को आरक्षक पद पर पदस्थ और ऊंची पहुंच बताता है किसी विभाग में सरकारी चालक के पदस्थ नौकरी लगाने के नाम पर पांच लाख रुपए ले लिया जिसके बाद उसका नंबर बंद आने लगा तब उसे लगा कि वह ठगी का शिकार हो गया।

सिविल लाइन में पदस्थ एएसआई आरपी गुप्ता ने बताया कि फर्जी पुलिस के संबंध में असली पुलिस के पास जब शिकायत पहुंची तब आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई। आरोपी का फोन नंबर मिलाया गया तब उसकी मौजूदगी ग्राम तिलकेजा में होना पाया गया। तत्काल पुलिस सिविल ड्रेस में आरोपी के पास पहुंची जहां वह पुलिस की वर्दी में किसी को ठगने के प्रयास में निकल रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments