Korba: NH सड़क ठेकेदार के गुर्गों की गुंडागर्दी..बिना बैंक की सहमति उखाड़ रहे थे एटीएम, बैंक करेगा कार्यवाही…! देखें वीडियो

0
1117

कोरबा। एनएच निर्माण करने वाले ठेका कंपनी के गुर्गों के द्वारा दादागिरी करते हुए आमजन की सुविधा के लगे एटीएम को उखाड़ने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों ने जब विरोध किया तो उनको धमकाते हुए उल्टा पुलिस का भय दिखाने लगे। हालांकि ग्रामीणों के हंगामे के बाद ठेकेदार के गुर्गे उल्टे पांव धीरे धीरे मौके से खिसक गए।

बता दें  कि चांपा से उरगा एनएच सड़क निर्माण करने वाले कांट्रेक्टर के गुर्गों की गुंडागर्दी से ग्रामीण नाराज है। जबरन किसी का मकान और दुकान तोड़कर लोगो को बेघर करने का प्रकरण कोई नया नही है। सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार के गुर्गे सड़क किनारे बने मकानों को तोड़ने का कांट्रेक्ट लेकर लोगो के मकान खाली करा रहे है। हद तो तब हो गई जब  आज लैंको के समीप पताड़ी में लगे एटीएम को बैंक से बिना किसी तरह की सहमति उखाड़ने पहुंच गए। सूत्र बताते है एटीएम चालू है उसमें रुपये की निकासी हो रही है ऐसे में एटीएम को उखाड़ना मलतब कानून को अपने हाथ मे लेने जैसा है। हालांकि ग्रामीणों के विरोध को देख ठेकेदार के गुर्गे मौके से भाग खड़े हुए।

ऐसी कोई अप्रिय स्थिति दोबारा न हो इसके लिए बैंक प्रबंधन को कार्यवाही करने की आवश्यकता है।