कोरबा: पुलिस के मुसाफिर चेक अभियान में 311 लोगों की जांच, सजग कोरबा अभियान जारी

0
47

कोरबा– कोरबा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘सजग कोरबा’ अभियान के तहत पुलिस ने एक ही दिन में 311 लोगों की मुसाफिर जांच की है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना और शहर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। अब तक कुल 2859 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें होटल, लॉज और फेरी करने वालों समेत संदिग्ध व्यक्तियों की जांच शामिल है।

पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  यूबीएस चौहान व नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थानों और चौकियों में यह अभियान तेज़ी से चलाया गया।

आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कोरबा पुलिस ने होटल और लॉज में ठहरने वाले यात्रियों की जानकारी जुटाई और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी। पुलिस ने होटल मालिकों से अपील की है कि वे सभी यात्रियों की सूची पुलिस थाने में प्रस्तुत करें, और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति उनके होटल में ठहरे, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

फेरीवाले, जड़ी-बूटी और खिलौने बेचने वाले, सड़क किनारे काम करने वाले और गैस चूल्हे की मरम्मत करने वालों की भी मुसाफिरी जांच की गई। कुछ फेरीवालों ने थाने में मुसाफिरी दर्ज नहीं कराई थी, जिन्हें निर्देश दिया गया कि वे जल्द से जल्द अपनी जानकारी थाने में दर्ज कराएं।

जांच के दौरान थाना कोतवाली, चौकी मानिकपुर, सिविल लाइन, सीएसईबी, बालको, उरगा, दर्री, कुसमुंडा, और अन्य क्षेत्रों में कुल 311 लोगों की मुसाफिर जांच की गई। कोरबा पुलिस ने अब तक कुल 2859 लोगों की मुसाफिर जांच की है, जिसमें ज्यादातर फेरीवाले, सड़क किनारे सामान बेचने वाले और अन्य छोटे काम करने वाले शामिल हैं।

पुलिस ने फेरीवालों को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने और एक सामान्य जीवन जीने की सलाह दी है। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर वे किसी आपराधिक गतिविधि में पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोरबा पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि यदि वे किसी प्रकार की ठगी या अपराध का शिकार होते हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। ‘सजग कोरबा’ अभियान के तहत कोरबा पुलिस आगे भी शहरवासियों को जागरूक करती रहेगी और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी।