Korba: घर छोड़ने के बहाने जंगल में बलात्कार..4 साल तक अस्मत लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार…

0
152

प्रतीकात्मक तस्वीर

 

0 पीड़िता की शादी तुड़वाई, परिजनों को जान से मारने की धमकी, ब्लैकमेल कर 3.75 लाख वसूले

कोरबा। एक युवती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके साथ एक अरसे से दैहिक शोषण किया जाता है। दोस्ती की आड़ में एक रोज मौका देख युवक ने धोखे से उसे कोलड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। चक्कर आने पर घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठकर जंगल ले गया और फिर जबरदस्ती की। उसके साथ हुए बलात्कार का अश्लील वीडियो भी बना लिया। वीडियो दिखाकर वह ब्लैकमेल करता रहा और बार बार उसकी अस्मत को चूर करता रहा। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 4 वर्षों तक पीड़िता के साथ गंदा काम किया। बीते दिनों पुलिस में की गई शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

24 मई को बांकीमोंगरा में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसमें कहा गया है कि एक दोस्त के साथ घर पर आने पर बांकीमोंगरा राहुल शर्मा से उसका परिचय हुआ। एक रोज कटघोरा में राहुल शर्मा ने धोखे से पीड़िता को कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिसके बाद चक्कर आने पर राहुल शर्मा द्वारा मुझे घर छोड़ने की बात कहकर अपनी मोटर सायकल में ढेलवाडीह के जंगल मे ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। राहुल शर्मा द्वारा पीड़िता का अश्लील वीडियो व फोटो अपने मोबाइल में बना लिया। जिसके बाद राहुल शर्मा द्वारा वीडियो व फ़ोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर 2021 से 2024 तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, विशाखापट्टनम ले जाकर बलात्कार किया। पीड़िता से लगभग 3 लाख 75 हज़ार भी ले चुका है। माता पिता द्वारा बांकीमोंगरा में ही शादी तय कर दी गई। जिसके बाद राहुल शर्मा ने लड़के को वीडियो व फ़ोटो दिखाकर शादी तुड़वा दिया। पीड़िता एवं उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित पक्ष ने इसके बाद कटघोरा थाना में आकर शिकायत दर्ज कराई। कटघोरा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यूबीएस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा व एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कटघोरा धर्म नारायण तिवारी ने टीम गठित कर आरोपी राहुल शर्मा की पतासाजी शुरू की। मुखबिर की सूचना पर आरोपी राहुल शर्मा की गिरफ्तारी ग्राम सुलेसा, थाना बगीचा जिला जशपुर से किया गया। आरोपी राहुल शर्मा को न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया है।