Korba: तो अब क्या एकाउंट ऑफिसर देखेंगे सचिव ट्रांसफर पोस्टिंग.. जिला पंचायत में किसके इशारे पर रची जा रही पटकथा…

0
118

कोरबा। पूर्ववर्ती सरकार में डीएमएफ से मलाई काट चुके अधिकारी अब सचिव के ट्रांसफर पोस्टिंग पर हाथ आजमाने की जुगत में लगे है। जिला पंचायत के अकाउंट अफसर सचिवो के ट्रांसफ़र करने बाकायदा एक पटकथा रच चुके हैं। उनके इशारे पर समाज कल्याण की फाइल बहुत जल्द अकाउंट सेक्शन से होकर गुजरने वाली है।

 

बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार में डीएमएफ से सप्लाई ऑर्डर देखने वाले लेखाधिकारी की एक फिर चल निकली है। सूत्रों की माने तो साहब अब नया तरीका अपनाते हुए बॉस बनने का प्रयास कर रहे है। कहा तो यह भी जा रहा है कि पूर्व जिला सीईओ के कार्यकाल में सचिव पोस्टिंग और ट्रांसफर से मलाई काट चुके साहब एक फिर उप संचालक को नजर अंदाज कर सचिवो की पोस्टिंग ट्रांसफर अपने हाथ लेने के लिए पूरा खाका तैयार कर चाल चल दी है।