Saturday, July 27, 2024
HomeकोरबाKorba : इस बुधवार दर्री प्रीमियर लीग के धुआंधार मुकाबलों का आगाज,...

Korba : इस बुधवार दर्री प्रीमियर लीग के धुआंधार मुकाबलों का आगाज, 32 टीमों में होगी भिड़ंत, खेल प्रेमियों पर चढ़ेगा क्रिकेट का खुमार

कोरबा। बुधवार को दर्री प्रीमियर लीग के साथ जिले में क्रिकेट के धुआंधार मुकाबलों का आगाज होगा। दर्री बस्ती के ग्राउंड में टीमों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। कुल 32 टीमों के बीच टूर्नामेंट का चैंपियन बनने टक्कर होगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। उत्कृष्ट बल्लेबाजी, विकेट चटकाने और हैट्रिक से अपनी खेल प्रतिभा से दर्शकों को रोमांचित करने वाले खिलाड़ियों से लेकर मैन आॅफ द मैच के लिए एक से बढ़कर एक पुरस्कार रखे गए हैं।

आयोजकों की ओर से अध्यक्ष राजा खान, उपाध्यक्ष अजय गोप, सचिव सुभाष पांडेय, सह सचिव विक्की जायसवाल, कोषाध्यक्ष संजीत गोप, संरक्षकों में यूसुफ कुरैशी, संदीप अग्रवाल व ओमप्रकाश यादव ने क्रिकेट प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में ग्राउंड में मौजूदगी दर्ज कराते हुए खिलाड़ियों का उत्सावर्धन करने की गुजारिश की है। इस आयोजन को सफल बनाने राजू इंजीनियरिंग, मनीष जनरल स्टोर्स, जायसवाल होटल, संजित गोप, वानी कंस्ट्रक्शन, वर्षा मेडिकल, श्याम डेयरी, सुभाष पाण्डेय, बीनू जनरल स्टोर्स, दुआ वेडिंग, श्याम मेडिकल, उमादाई टेंट हाउस, पापुलर टेंट हाउस, एसबी स्पोर्ट्स, भगवती मार्बल, 786 चिकन सेंटर, देवांगन फैमिली रेस्टुरेंट, नवदुर्गा फैशन दर्री व ओम शिवा पावर सर्विसेस सहयोग प्रदान कर रहे हैं। आयोजन समिति के सदस्यों रितिक जायसवाल, देव (जीतू), शिवम, सुनील यादव (भुरु), हिमांशु (विक्की), अमन, अभय, बघीरा, धमेन्द्र, विशाल (सोनू), दीपक, आर्यन, राजकुमार, सोहेब, शेरो, सुनील कंवर, हिमांशु, ओमप्रकाश, आकाश, राहुल, नंदा, रोहन, मोटू, बंटी, महीम, विनोद, रोहित, नफीस, जय, अमित गोप, चांद गोपी, पी, कृतिक, आदित, शैलेन्द्र, प्रशांत कंवर, विश्तु चौहान, नैतिक, रामकुमार, प्रियांशु, अशोक, दीपक सूर्यवंशी, खीर मोहन, रेहान एवं समस्त बस्तीवासी योगदान प्रदान कर रहे हैं।

टूर्नामेंट के नियम-शर्तों पर एक नजर

टूर्नामेंट के नियम व शर्तों पर गौर करें तो प्रत्येक मैच टेट्रान (नाशु) बाल से खेला जायेगा। यह प्रतियोगिता में राउंड हैंड तरीके से खेली जाएगी। लीग मैच 8 ओवर का होगा, जिसमें 2 ओवर पावर प्ले रखा गया है। सेमी फायनल और फायनल 10 ओवर के होंगे, जिसमें 3 ओवर का पावर प्ले होगा। प्रत्येक मैच में अधिकतम पांच बॉलर का ही उपयोग करना अनिवार्य होगा। पराजित टीम से आए खिलाड़ी पुन: मैच नहीं खेल सकेंगे। प्रत्येक टीम को अपनी खेल सामग्री स्वयं लानी होगी। अम्पायर का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments