Korba: फ़िल्मी अंदाज में नहर में गिरा ट्रेलर.. VDO में कैसे तैर रहा कोयला लोड वाहन…

0
337

कोरबा। शनिवार की सुबह सर्वमंगला मंदिर के समीप एक कोयला लोड ट्रेलर फिल्मी अंदाज में नहर गिर गया। ट्रेलर के नहर में गिरने की खबर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

बता दें कि कोरबा जिले में कोयला लोडेड ट्रेलर नहर की रेलिग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे पानी के तेज बहाव में गिर गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ट्रेलर ड्राइवर किसी तरह से तैरते हुए बाहर निकला और अपनी जान बचाई। मामला सर्वमंगला चौकी क्षेत्र का है।

ट्रेलर चालक ने बताया कि वो कुसमुंडा खदान से गाड़ी में कोयला लोड कर निकला था। यहां सर्वमंगला फाटक पार करते ही सामने अचानक से बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में 20 फीट नीचे जा गिरा।
इस हादसे के बाद ड्राइवर ने किसी तरह से बहते हुए पानी में छलांग लगाई और एक किलोमीटर तक तैरने के बाद काफी दूर जाकर बाहर निकला। ड्राइवर ने बताया कि अगर वो वहां से नीचे नहीं कूदता, तो डूबकर उसकी मौत हो जाती। ट्रेलर को बाद में पुलिस ने नहर से बाहर निकलवाया।